यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024: किस जिले में कितने पद, कहां कब तक भरे जाएं फॉर्म, देखिए पूरी लिस्ट

UP Anganwadi District Wise Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बंपर भर्ती हो रही है. साल 2024 के लिए यूपी में आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन पिछले महीने आया था. तब से यूपी आंगनवाड़ी 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है. कुछ जिलों के लिए आवेदन बंद हो चुके हैं. लेकिन ज्यादातर जगहों पर आंगनवाड़ी भर्ती का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख अब भी बाकी है. वहीं लखनऊ समेत चार जिलों में UP Anganwadi Form Last Date 2024 आगे बढ़ाई गई है.

इस खबर में आपको उन जिलों की जानकारी दी गई है जहां आप अब भी यूपी आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जारी उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी नोटिफिकेशन 2024 के मुताबिक यूपी के किस जिले में कितने पदों पर आंगनवाड़ी वैकेंसी 2024 है? कहां फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है? आगे देख लीजिए पूरी लिस्ट.

UP Anganwadi Vacancy 2024: जिलावार वैकेंसी और फॉर्म लास्ट डेट

जिले का नाम वैकेंसी की संख्या फॉर्म भरने की लास्ट डेट
एटा 148 11 अप्रैल
लखनऊ 531 11 अप्रैल
कौशांबी 190 11 अप्रैल
कासगंज 297 14 अप्रैल
चित्रकूट 221 12 अप्रैल
हाथरस 172 3 अप्रैल
सम्भल 205 3 अप्रैल
अमरोहा 132 5 अप्रैल
प्रतापगढ़ 385 10 अप्रैल
मेरठ 286 4 अप्रैल
हापुड़ 138 3 अप्रैल
औरैया 167 4 अप्रैल
श्रावस्ती 266 4 अप्रैल
मऊ 554 4 अप्रैल
रायबरेली 350 3 अप्रैल
बदायूं 459 4 अप्रैल
सोनभद्र 557 5 अप्रैल
मिर्जापुर 275 10 अप्रैल
गाजियाबाद 184 5 अप्रैल
खीरी 415 4 अप्रैल
फतेहपुर 353 4 अप्रैल
भदोही 135 5 अप्रैल
बरेली 311 10 अप्रैल
अलीगढ़ 453 14 अप्रैल
अयोध्या 156 5 अप्रैल
महाराजगंज 231 5 अप्रैल
इटावा 144 10 अप्रैल
शाहजहांपुर 342 6 अप्रैल
चंदौली 186 5 अप्रैल
संत कबीरनगर 205 5 अप्रैल
ललितपुर 142 5 अप्रैल
बिजनौर 479 15 अप्रैल
मथुरा 315 5 अप्रैल
फर्रुखाबाद 162 5 अप्रैल
गौतमबुद्धनगर 112 5 अप्रैल
रामपुर 345 3 अप्रैल
उन्नाव 521 4 अप्रैल
कानपुर नगर 344 6 अप्रैल

UP Anganwadi Notification 2024: कहां देखें, अप्लाई कैसे करें?

अगर आप 12वीं पास हैं, तो अपने जिले में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको यूपी आंगनवाड़ी ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाना होगा. हर जिले के लिए विज्ञापन अलग-अलग जारी किया गया है.