बैंक ऑफ इंडिया में 143 पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख आज, 45 वर्ष तक के उम्मीदवार करें अप्लाय

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्रेडिट, लॉ, आईटी व अन्य विभागों में ऑफिसर के पदों पर भर्ती (BOI Officer Recruitment 2024) विज्ञापन जारी किया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • क्रेडिट ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को CA/CMA/CS या MBA/समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पास होना चाहिए.
  • आईटी विभाग के लिए सम्बन्धित ब्रांच में बीई/बीटेक डिग्री या एमसीए या कंप्यूटर साइंस/आईटी में मास्टर्स डिग्री होना चाहिए.

आयु सीमा :

अधिकतम आयु 45 वर्ष.

फीस :

आवेदन शुल्क 850 रुपए तय किया गया है. हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 175 रुपए है.

सैलरी :

  • मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल – 2 (MMGS-II) : 69810
  • मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल – 3 (MMGS-III) : 78230
  • सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल – 4 (SMGS-IV) : – 89890

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • ऑनलाइन एग्जाम
  • इंटरव्यू

एग्जाम पैटर्न :

  • एग्जाम के विषयों में अंग्रेजी भाषा, प्रासंगिक व्यवसायिक ज्ञान, सामान्य जागरूकता शामिल है.
  • अंग्रेजी को छोड़कर अन्य सभी पेपर अंग्रेजी और हिंदी में होंगे.
  • हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे.
  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 40% और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 35% हैं.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट Bankofindia.co.in पर जाएं.
  • होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
  • सीओ, सीएम, सीनियर मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें.
  • फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें.
  • आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक