SSC JE Recruitment 2024: जेई के 966 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख

SSC JE Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC JE) ने 966 रिक्त पदों पर जूनियर इंजीनियर (जेई) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

18 अप्रैल है आवेदन की लास्ट डेट
जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे हर हाल में निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें. क्योंकि इसके बाद फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी.

जेईई भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • अब जेईई का फॉर्म भरें और सबमिट करें.
  • इसके बाद फीस का भुगतान करें.
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

चयन प्रक्रिया
जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है. आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से समय-समय पर भर्तियां जारी की जा रहती हैं, जिसके लिए नोटिफिकेशन आयोग वेबसाइट पर जारी करता है. अगल-अलग भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया अलग चरणों में आयोजित की जाती है.