
बेगूसराय (begusarai) , 09 मार्च . पुलिस (Police) की सख्ती के बावजूद बेखौफ अपराधी बेगूसराय (begusarai) में गोलीबारी से बाज नहीं आ रहे हैं. होली की शाम भी चकिया सहायक थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी किया. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस (Police) ने मौके पर से आठ खोखा बरामद किया है. इस मामले में जिला परिषद सदस्य सहित आठ लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस (Police) पदाधिकारी घटना का अनुसंधान तथा गोलीबारी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
घटना के संबंध में स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार (Wednesday) को वह अपने घर से बांध की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार मोटरसाइकिल से अपने सहयोगियों के साथ आ गया तथा गोली चलाने की बात कहने लगा. मना करने पर नीतीश कुमार और उसके साथियों ने हम पर हमला कर दिया.
इन लोगों के द्वारा गाली-गलौज और गोली चलाए जाने पर मैंने बगल के घर में छुप कर अपनी जान बचा ली. लेकिन सभी बदमाश मुझे खोजते हुए देसी पिस्तौल एवं पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलीबारी करते रहे. लगातार गोली की आवाज सुनकर जब गांव के लोग जुटे तो सभी बदमाश मौके पर से फरार हो गए तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस (Police) को घटनास्थल से आठ खोखा मिला है.
बताया जा रहा है कि गंगा के कछार पर बसा यह गांव पूरी तरह से अपराधियों, असामाजिक तत्वों, खनन एवं शराब माफिया के शिकंजे में है. रजक, पासवान और यादव अपराधियों के बहुलता वाले इस गांव में गोलीबारी की घटना कोई नई बात नहीं है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) पहुंचती है तो मामला कुछ देर के लिए शांत हो जाता है. अपराधियों की नई फौज ने शांतिप्रिय लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है.