अबीर लगाने के विवाद में युवक की मौत, मुक़दमा दर्ज

मौके पर परिजनों से जानकारी लेती पुलिस (Police)

पुलिस (Police) ने 06 आरोपितों में से 02 को हिरासत में लिया

पुलिस (Police) अधीक्षक ने किया मौके का निरीक्षण

जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में हुई घटना

महाराजगंज, 09 मार्च . जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में होली के दिन होली खेल रहे युवकों के बीच विवाद हो गया. अबीर लगाने को लेकर हुए विवाद में पहले धक्का-मुक्की हुई फिर मारपीट. इसी बीच एक युवक की मौत हो गई. पुलिस (Police) ने 06 आरोपितों में से 02 को हिरासत में ले लिया है.

इधर, मौके पर पहुंचकर पुलिस (Police) अधीक्षक डॉक्टर (doctor) कौस्तुभ, अपर पुलिस (Police) अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. श्यामदेउरवा थाने के एसएचओ रामाज्ञा सिंह ने मृतक के परिजनों के तरफ से मिली तहरीर के आधार पर 06 आरोपितों में से 02 को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ हो रही है. पुलिस (Police) का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं. शेष आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसपी ने दी यह जानकारी

पुलिस (Police) अधीक्षक डॉक्टर (doctor) कौस्तुभ में पत्रकारों को बताया कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महम्मदा के टोले घडबडुआ में होली के दिन युवकों में विवाद हुआ था. उस वक्त युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. इनमें युवक दीपक चौधरी (27 वर्ष) भी शामिल था. दीपक को होली खेल रहे युवकों की दूसरी टोली के नौजवानों ने अबीर लगाया. इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गये और विवाद शुरू हो गया. तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद धक्का-मुक्की और फिर मारपीट में तब्दील हो गया.इस दौरान दीपक चौधरी पुत्र नंदलाल चौधरी जमीन पर गिर गया और तड़पड़ाने लगा. परिजनों ने उसे आनन-फानन में परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में भारी संख्या में पुलिस (Police) बल की तैनात कर दी गई है.

/डाॅ. आमोदकांत