संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से हुई मौत


संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से हुई मौत

शाहजहांपुर (Shahjahanpur), 08 फरवरी . थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसर कोठी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. युवक अपने चचेरे भाई के साथ दोस्त के यहां होली खेलने आया था. पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है.

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना कांट क्षेत्र के गांव पट्टी जुझार निवासी जगपाल वर्तमान समय में थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के गांव नवादा इंदेपुर में रह रहा है. बुधवार (Wednesday) को जगपाल नवादा इंदेपुर निवासी चचेरे भाई पवन उर्फ कल्लू राइडर के साथ रौसर कोठी में दोस्त राहुल के यहां होली पर्व मनाने गया था. जगपाल, पवन राहुल आदि रंग खेल रहे थे. इस दौरान जगपाल को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. पवन, राहुल व अन्य लोग जगपाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजन शव देख बेहाल हो गए.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परीजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

/अमित