
गुवाहाटी (Guwahati) , 11 मार्च . करीमगंज जिले का एक युवक आज (शनिवार (Saturday)) साइकिल से गुवाहाटी (Guwahati) पहुंचा. वह असम के मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. हिमंत बिस्व सरमा से मिलने करीमगंज से साइकिल चलाकर गुवाहाटी (Guwahati) पहुंचा. युवक ने 35 दिनों तक साइकिल चलाई और लगभग 370 किमी की दूरी तय की और आज गुवाहाटी (Guwahati) में प्रवेश किया. युवक की पहचान करीमगंज जिला के कालीबाड़ी नवीन गांव निवासी टिंकू उर्फ पुलक नमशूद्र के रूप में की गयी है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. सरमा ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया (Media) के माध्यम से साझा की.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. सरमा ने अपने पोस्ट में लिखा कि नवीन गांव निवासी टिंकू नमशूद्र से मिलकर वह काफी प्रभावित हुए. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने टिंकू को उनकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया जब वह 35 दिनों तक साइकिल चलाने के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मिलने के लिए गुवाहाटी (Guwahati) पहुंचे. उन्होंने लिखा, इस तरह का स्नेह मुझे हमेशा लोगों के कल्याण के लिए प्रेरित करता रहेगा.”
उल्लेखनीय है कि युवक मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मिलने के लिए पिछले एक माह से शहर में घूम रहा था. पुलक ने अपने शरीर पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) का टैटू भी बनवाया है. पुलक ने शनिवार (Saturday) सुबह मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मुलाकात के दौरान तौलिए और फूलों की माला भेंट कीं. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने पुलक को धन्यवाद दिया और उन्हें चाय एवं मिठाई खिलाई.