
नाहन, 13 मार्च . युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हि.प्र. द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर आज सोमवार (Monday) को नाहन में प्रारम्भ हुआ. नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने इस प्रशिक्षिण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. 13 मार्च से 17 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में प्रदेश भर से करीब 150 युवा प्रतिभाग हिस्सा ले रहे हैं.
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि युवा वर्ग की विशेषता यह है कि युवा निस्वार्थ भावना से समाज और देश हित में कार्य करता है. उन्होंने कहा कि युवा देश और प्रदेश का भविष्य है, इसलिए युवाओं का सही मार्गदशन और प्रशिक्षण जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम युवा शक्ति का इस्तेमाल राष्ट्र और समाज निर्माण अधिक से अधिक कर सकते हैं, इसके लिए युवाओं मे नेतृत्व और कौशल विकास की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविन्द्र सिंह सुक्खु सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं के कौशल और नेतृत्व विकास के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि इस शिविर से प्रशिक्षित होकर युवा वर्ग प्रदेश सरकार की योजनाओं को अपने-अपने क्षेत्र में युवा बंधुओं और समाज के बीच सांझा करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकें.
अजय सोलंकी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा टूरिज्म, कौशल विकास निगम, मुख्यमंत्री (Chief Minister) स्वावलंबन योजना, उद्योग आदि क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध हैं, जहां पर युवा अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को युवा शक्ति के सहयोग से ही रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के विषय को भी शामिल किया गया है.
/उज्जवल