
दक्षिण दिनाजपुर, 09 मार्च . दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. मृत युवक राजा हालदार (18) और घायल युवक का नाम मिंटू सरकार (21) है. दोनों बुनियादपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर-11 का निवासी है. पुलिस (Police) ने गुरुवार (Thursday) को राजा हालदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट भेज दिया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार (Wednesday) रात बाइक सवार दो दोस्त बंशीहारी से बुनियादपुर घर जा रहे थे. इसी क्रम में अलीगरा स्कूल मोड़ के नेशनल हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को राशिदपुर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंगारामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है देर रात इलाज के दौरान राजा की मौत हो गई जबकि मिंटू गंगारामपुर अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस (Police) ने घटना की जांच शुरू कर दी है.