
जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार देवदा निवासी सुरेश कुमार (25) पुत्र मोहनलाल रायथल से अपने गांव देवदा जा रहा था. इस दौरान नरसाणा और बालवाड़ा के बीच पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया, जबकि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.