
-एक साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया
हिसार, 08 मार्च . हिसार (Hisar) में नेशनल हाईवे पर शाहपुर चौक के पास बीते दिन अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान गांव लुदास निवासी रवि के रूप में हुई है. रवि की मौत की खबर से होली के दिन उसके परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.
बताया जा रहा है कि युवक को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. राहगीरों ने युवक के पर्स से पता लेकर परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी. रवि ड्राइवरी करता था. रवि के दो भाई और हैं. मृतक की एक साल की बच्ची है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार (Tuesday) शाम को गांव लुदास से पीरावांली में किसी काम के लिए गया. इसी दौरान नेशनल हाईवे पर शाहपुर चौक के पास बन रही एक फैक्टरी के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. कुछ समय बाद एक राहगीर ने कॉल करके उन्हें सूचना दी. इसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी गई.
/राजेश्वर