अत्यधिक नशा सेवन से युवक की मौत


अत्यधिक नशा सेवन से युवक की मौत

जोधपुर (Jodhpur) , 08 मार्च . शहर के प्रतापनगर सूंथला क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अत्यधिक नशे का सेवन कर लिया. इस पर उसे उपचार के लिए एमजी अस्पताल लाया गया. मगर उसकी बुधवार (Wednesday) सुबह उपचार के बीच मौत हो गई. उसके भाई ने इस बारे में प्रतापनगर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी है. पुलिस (Police) ने शव को कार्रवाई के बाद उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया.

प्रतापनगर पुलिस (Police) ने बताया कि सर्वेश्वर महादेव मंदिर के निकट सूंथला निवासी भवानी पुत्र मोतीलाल राव ने रिपोर्ट दी. इसमेें बताया कि उसका भाई 32 वर्षीय कैलाश नशा करता था. उसने अत्यधिक नशे का सेवन कर लिया. जिस पर उसकी तबीयत बिगडऩे पर एमजी अस्पताल लाया गया. मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई. पुलिस (Police) ने बताया कि मर्ग दर्ज कर शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है.