
बांका, 09 मार्च . जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरामा-कठौन मुख्य मार्ग पर बाइक के धक्के से 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में एक अन्य युवक जख्मी हो गया. घटना बुधवार (Wednesday) देर शाम की है. मृतक थाना क्षेत्र के कठौन गांव निवासी विनय कुमार का पुत्र चाहत कुमारहैं. जबकि जख्मी युवक का नाम सौरव कुमार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार चाहत और सौरव पैदल टहल रहे थे. इसी दौरान उपरामा की ओर से कठौन गांव की ओर से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से दोनों को धक्का मार दिया. इस घटना में चाहत एवं बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. सौरभ भी मामूली रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चाहत व बाइक सवार को मायागंज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही चाहत की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की मां कुमारी रिमझिम, पिता सहित अन्य लोग मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कठौन में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के भाई प्रियेश राज सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
/मदन