युवाओं ने जेकेएसएसबी के खिलाफ किया प्रदर्शन

युवाओं ने जेकेएसएसबी के खिलाफ किया प्रदर्शन

जम्मू, 14 मार्च . जम्मू (Jammu) शहर के गांधी नगर में मंगलवार (Tuesday) को युवाओं ने जेकेएसएसबी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना था कि एपटेक जैसी ब्लैक लिस्टेड कंपनी को नौकरी की परीक्षा लेने के अनुबंध से बाहर किया जाना चाहिए और इसकी जगह किसी अन्य कंपनी को परीक्षा लेने का काम दिया जाना चाहिए.

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का घेराव भी किया. प्रदर्शन में शामिल एक युवा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले उनके प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट किया था लेकिन बाद में इस ट्वीट को हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि किस दबाव के कारण उन्हें यह ट्वीट करना पड़ा.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे युवाओं की चिंता को समझते हैं. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने हाल ही में कहा है कि सभी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. यदि इस प्रक्रिया को रोक दिया गया तो उनकी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाना पड़ेगा, जिससे भर्ती प्रक्रिया में विलंब होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि युवाओं की परेशानी को समझा जाना चाहिए.

/सुमन