
नई दिल्ली (New Delhi), 13 मार्च . लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार (Monday) को सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रह्लाद जोशी द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को हटाने मांग करते हुए लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है.
पत्र में चौधरी ने कहा कि आज दोनों मंत्रियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के हमारे नेता के खिलाफ निराधार टिप्पणी की और उनकी पार्टी के सदस्यों को आरोपों का खंडन करने का कोई अवसर नहीं दिया गया. चौधरी ने बिडरला से सिंह और जोशी के बयानों को हटाने का अनुरोध किया.
उन्होंने नियम 352, 353 और 357 का हवाला दिया. इनके तहत किसी अन्य सदस्य पर आरोप लगाकर या व्यक्तिगत संदर्भ कर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. मानहानिकारक या आपत्तिजनक प्रकृति का कोई आरोप तब तक नहीं लगाया जाए जब तक कि सदस्य ने स्पीकर को पर्याप्त नोटिस नहीं दिया हो. इसके अलावा, 357 में यह प्रावधान है कि स्पीकर किसी सदस्य को व्यक्तिगत स्पष्टीकरण देने की अनुमति देगा यदि उसके खिलाफ कुछ आरोप लगाया गया है.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा (Lok Sabha) में सुबह कार्यवाही की शुरूआत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा (Lok Sabha) के सदस्य हैं. उन्होंने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है. उनका कहना है कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो रही है. यह भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा पर उन्होंने गहरी चोट पहुंचाने की कोशिश की है. वे मांग करते हैं कि पूरे सदन के द्वारा उनके इस व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए और अध्यक्षजी को निर्देश देना चाहिए कि संसद के फोरम पर आकर वह इसके लिए क्षमा याचना करें.
/ अनूप