
उत्तरकाशी 12, मार्च . भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत फील्ड हाउस चिन्यालीसौड़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मीडिया (Media) प्रभारी मनवीर चौहान, जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान ने शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में यमुनोत्री विधानसभा के पांचों मंडलों में बड़कोट, कालिंदी, ब्रमखाल, चिन्यालीसौड़ नगर एवं ग्रामीण मंडलों के अंतर्गत बूथ से लेकर जिले स्तर के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल, पूर्व अनुसूचित आयोग सदस्य स्वराज विद्वान ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की. 2024 चुनाव के लिए भाजपा पदाधिकारियों को बूथ को मजबूत कर ईमानदारी से स्वयं की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को कहा.
/चिरंजीव