
हरिद्वार (Haridwar) , 14 मार्च . विज्ञान ने सामान्य व्यक्ति के जीवन में क्रान्ति और बदलाव लाने का काम किया है. एक सामान्य व्यक्ति के जीवन में तकनीक एवं विज्ञान के प्रभाव से सम्पन्नता, आत्म विश्वास में बढ़ोतरी हुई है.
विज्ञान एवं तकनीक के प्रभाव से ओर किसान एवं साधारण जीवन यापन करने वाले लोगों के जीवन स्तर में कैसे बदलाव लाया जा सकता है. ऐसे विकल्पों को जानने और इस दिशा में वैज्ञानिकों के किये जा रहे अनुसंधान पर मंथन करने के लिए इण्डियन साइंस कांग्रेस एसोशिएशन के हरिद्वार (Haridwar) चैप्टर ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार (Haridwar) में आगामी 19 मार्च को एक विशाल कान्फ्रेंस की जा रही है. इसमें देश के वैज्ञानिकों के साथ गुरुकुल के रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं पुरातत्व वेताओं के समन्वय से विज्ञान एवं तकनीक फॉर ऑल विषय पर मंथन किया जायेगा.
इण्डियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन हरिद्वार (Haridwar) चैप्टर की आयोजन समिति के प्रमुख एवं प्रसिद्ध् रसायन शास्त्री प्रो. आरडी कौशिक ने आयोजन से जुडे़ पहलुओं पर चर्चा की.
प्रो. कौशिक ने बताया कि एक डेकेड (10 वर्ष) की यात्रा का हरिद्वार (Haridwar) चैप्टर का योगदान नये युवा वैज्ञानिकों को विज्ञान एवं तकनीक का मंच प्रदान कर नये साइंस कम्यूनिकेटर तैयार किये, जिन्होंने नये संयत्रों का निर्माण कर देश में विज्ञान एवं तकनीक को गति प्रदान करने का बेहतर कार्य किया है.
कान्फ्रेंस चेयर प्रो. एलपी पुरोहित ने बताया कि 19 मार्च को होने वाले महासम्मेलन में कोलकता, पुडडुचेरी, पुरनीया, महाराष्ट्र, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ (Lucknow), जयपुर (jaipur), आगरा, हरियाणा (Haryana) , गुरूग्राम, उत्तराखंड आदि राज्यों के वैज्ञानिक सम्मिलित हो रहे है. आयोजन सचिव डॉ. ऋचा सैनी ने आयोजन की तैयारियों का ब्लू प्रिन्ट एवं रिपोर्ट प्रस्तुत की.
इस अवसर पर प्रो. प्रभात कुमार, प्रो. सत्येन्द्र राजपूत, डॉ. ऋषि कुमार शुक्ला, डॉ. संजीव कुमार लाम्बा, डॉ. मनीला, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. अजय मलिक, डॉ. अजेन्द्र कुमार, दीपक नेगी, मनोज कुमार, नरेश त्यागी आदि उपस्थित रहे.
/ रजनीकांत