
सांबा, 13 मार्च . भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सांबा के जिला अध्यक्ष अंकुश जमवाल की अध्यक्षता और भाजपा जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह की देखरेख में सुपवाल में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विशेष तौर पर नवनियुक्त प्रभारी विकास शर्मा और जिला प्रभारी अर्पण पंगोत्रा के प्रथम प्रवास के दौरान उन्हें माता की चुनरी पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया और आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करें. यही नहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अवाम तक पहुंचाने के लिए भी प्रयास करें. इस मौके पर जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुश सिंह जमवाल,वाईस प्रेजिडेंट धीरज शर्मा, मीडिया (Media) सचिव राहुल महाजन,शम्मी ललोतरा,पंकज शर्मा,चितवन शर्मा,संदीप सिंह,राधे जमवाल और युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
/अमनदीप