
महिला चिकित्सालय को 200 बेड का आठ मंजिला बनाया जाएगा भवन
चिकित्सालय में प्रतिदिन पहुंचते हैं दो से तीन हजार मरीज
मीरजापुर, 9 मार्च . महिला चिकित्सालय के मेडिकल काॅलेज के अधीन हो जाने के बाद इस चिकित्सालय के भवन को तोडकर 200 बेड का नया भवन बनाया जाएगा. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. ऐसे में चिकित्सालय को इस भवन को यहां से हटाकर दूसरी स्थान पर स्थानांतरण करने पर सहमति बन गई है.
महिला अस्पताल को अब मंडलीय चिकित्सालय के 145 बेड भवन में स्थानांतरण किया जाएगा. होली के बाद चिकित्सालय के स्थानांतरण करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. महिला चिकित्सालय में प्रतिदिन दो से तीन हजार महिलाएं अपना इलाज कराने आती हैं. वर्तमान में चिकित्सालय 88 बेड का होने के कारण यहां पर मेडिकल कालेज के चिकित्सालय के लिए यह कारगर नहीं है. इसको देखते हुए प्राचार्य ने इस भवन को तोड़कर 200 बेड का आठ मंजिला भवन बनाने की मांग की. उनकी मांग पूरी कर दी गई है. भवन बनाने की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है.
प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरबी कमल ने बताया कि होली के बाद महिला चिकित्सालय को मंडलीय चिकित्सालय के 145 बेड के भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
भवन को किया जा रहा दुरुस्त
महिला चिकित्सालय के 145 बेड के भवन में स्थानांतरण की जानकारी होने पर अधिकारियों ने इसका निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. ठेकेदार ने इसका मरम्मत करना शुरू कर दिया है. भवन में बिजली पानी व शौचालय तथा सीवर की व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. भवन को राजकीय निर्माण निगम ने लगभग 18 करोड़ से अधिक के बजट में तैयार किया था फिर भी यह पूरी तरह से बन नहीं पाया था. ठेकेदार पर इसके निर्माण में काफी गड़बड़ी करने के भी आरोप हैं.
/गिरजा शंकर