
रांची, 12 मार्च . शहर के कांटा टोली के मंगल टावर में रांची (Ranchi) जिला महिला समाज की ओर से रविवार (Sunday) को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा महिला नेता फरजाना फारुकी ने की.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, महिला नेता बीना लिंडा, यास्मीन लाल, नीलम बड़ा मुन्नी देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा 50 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण का समर्थन करती है. साथ ही केंद्रीय सरकार का मांग करती है कि राजनीतिक शैक्षणिक सहित सभी संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत का अधिकार दिया जाए. इसके लिए महिलाओं को सड़कों पर आना चाहिए.
भाकपा जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने महिलाओं के शोषण के विरोध में गोलबंद होने और अपने हक अधिकार को सुरक्षित करने के लिए संवैधानिक तरीके से आंदोलन को तेज करने की अपील की और और कहा कि जब महिलाएं आगे बढ़ेगी तो देश और समाज आगे बढ़ेगा.
इस अवसर पर कई महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित किया गया .
/ विकास