
अलीपुरद्वार, 12 मार्च . बाइसन के हमले में एक महिला की मौत रविवार (Sunday) सुबह हो गयी है. मृतक का नाम रिमिला हजारी (55) है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत उत्तर मेंदाबाड़ी इलाके की निवासी रिमिला प्रातः भ्रमण के लिए निकली थी. तभी एक बाइसन ने रिमिला पर हमला कर दिया. जिससे रिमिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों और वन कर्मियों ने रिमिला को बरामद कर लताबाड़ी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वन कर्मियों के अनुसार, जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल से बाइसन निकला था. वन विभाग ने इलाके में गश्त शुरू कर दिया है. इधर, घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है.