बोर्ड के बगैर अनुमति के गुरुजी ने करा दिया प्रैक्टिकल, शिक्षकों पर लगा जुर्माना

बोर्ड के बगैर अनुमति के गुरुजी ने करा दिया प्रैक्टिकल, शिक्षकों पर लगा जुर्माना

औरैया, 13 मार्च . बोर्ड की बगैर अनुमति के दो गुरुजी ने प्रैक्टिकल करा दिया. परीक्षार्थी के नंबर कम आए तो उसने न्यायालय में याचिका दायर कर दी. न्यायालय के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच सौंपी गई. जांच में दोषी पाए जाने पर औरैया और हरदोई के शिक्षक पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हाथी गुरु जी को जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है.

बता दें वर्ष 2016 में बोर्ड की बगैर अनुमति के भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई. परीक्षा पूरी होने के बाद जब रिजल्ट आया तो परीक्षार्थी छोटेलाल के नंबर कम आए. इस पर छोटेलाल ने इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ (Lucknow) में याचिका दायर की. याचिका दायर होने के बाद 15 नवंबर 2022 को परीक्षा समिति की बैठक हुई और पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को जारी किए गए. जांच में मामला फर्जी पाया गया. जांच आख्या में स्पष्ट किया गया कि प्रधानाचार्य व परीक्षक द्वारा बगैर बोर्ड की अनुमति के प्रयोग प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय को आदेश दिए कि जिले के आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रुरूगंज के परीक्षक और एनएच इंटर कॉलेज गौरी खालसा हिया हरदोई के प्रधानाचार्य से 25-25 हजार रुपये वसूल कर परीक्षार्थी छोटेलाल के खाते में भिजवाए जाएं. न्यायालय के आदेश मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षार्थी छोटेलाल के खाते में 50 हजार रूपये भिजवा दिए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर परीक्षार्थी के खाते में शिक्षकों के ऊपर की गई जुर्माने कार्रवाई के रुपये परीक्षार्थी के खाते में भेज दिए गए हैं.