सूरत (Surat) . अमेरिका के मेरीलैंड में मोटेल व्यवसायी और सूरत (Surat) के मूल निवासी पटेल दंपत्ति पर अज्ञात शख्सों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. शुक्रवार (Friday) की मध्यरात्रि की इस घटना में पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूरत (Surat) के भरथाणा के मूल निवासी दिलीप पटेल वर्षों से अमेरिका में परिवार के साथ रहते हैं.
पिछले 20 साल से अमेरिका के मेरीलैंड में मोटेल व्यवसायी दिलीप पटेल शुक्रवार (Friday) की मध्यरात्रि पत्नी उषा पटेल के साथ अपने मोटेल पर बैठे थे. उस वक्त अचानक वहां पहुंचे अज्ञात शख्सों ने पटेल दंपत्ति पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए. गोलीबारी गंभीर रूप से घायल पटेल दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरन उषा पटेल की मौत हो गई. जबकि दिलीप पटेल अस्पताल में उपचाराधीन हैं. दिलीप पटेल के पैर और सीने में गोली लगी है. दिलीप पटेल का बड़ा बेटा केयूर पटेल विवाहित है और छोटा पुत्र केतुल पटेल अविवाहित है. सूरत (Surat) के भरथाणा स्थित दिलीप पटेल का मकान बंद है. दिलीप पटेल का बड़ा बेटा भी मोटेल व्यवसाय से जुड़ा है.