
जोधपुर (Jodhpur) , 13 मार्च . भाजपा ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर कई समीकरण बदल दिए. हालांकि कयास तो यह भी लगाए जा रहे थे कि तीनों संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्ष बदलेंगे लेकिन फिलहाल सिर्फ शहर जिले का ही जिला अध्यक्ष बदला गया. नए जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा नियुक्ति के तुरंत बाद जयपुर (jaipur) मीटिंग में हिस्सा लेने गए. सोमवार (Monday) को जोधपुर (Jodhpur) पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का प्लान शेयर किया.
जिला अध्यक्ष सालेचा ने कहा कि भाजपा की खासियत यह है कि छोटे से छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास व्यक्त करते हैं. इसी विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की गुटबाजी के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं लगता कि किसी प्रकार की गुटबाजी है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जोधपुर (Jodhpur) की सभी सीटों को भाजपा की झोली में डालने का प्रयास करेंगे. सालेचा ने खुद के जिलाध्यक्ष बनने और इससे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में समीकरण बदलने के सवाल पर कहा कि कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा लेकिन जो पार्टी कहेगी उस हिसाब से काम करेंगे.
18 को स्नेह मिलन में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन:
18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहर जिले का एक बड़ा स्नेह मिलन प्रस्तावित है. कमला नेहरू नगर स्थित केशव परिसर में यह स्नेह मिलन होगा. इसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा इस स्नेह मिलन और स्नेह भोज में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही है.