राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने आयुष अग्रवाल,हुआ स्वागत

अररिया फोटो:आयुष अग्रवाल का प्रदेश महासचिव बनने पर हुआ स्वागत

अररिया 14मार्च . राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू के हाथों राजद का सदस्यता ग्रहण करने वाले इंजीनियर आयुष अग्रवाल को राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है. इंजीनियर आयुष अग्रवाल के प्रदेश महासचिव बनने पर जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान के अध्यक्षता में फारबिसगंज स्थित राजद कार्यालय में आयुष अग्रवाल का फूल माला पहनाकर और बुके दे कर स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने किया.

मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि आयुष अग्रवाल शुरू से एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं, जो अपने कार्यों के बदौलत हमेशा चर्चा में रहे हैं. इनके राजद में आने से संगठन और मजबूत होगा.वहीं इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है, जो सभी धर्मों,जाति, समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलती हैं. उप मुख्यमंत्री (Chief Minister) तेजस्वी प्रसाद के विचारों से प्रभावित होकर राजद का सदस्यता लिया है और जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरा करने का कोशिश करूंगा.

जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने कहा राजद आज समाज के हर जरूरतमंद लोगों की आवाज है.राजद सिर्फ बोलने में नहीं समाज में करके दिखाने में विश्वास करती है.समाज के हर वर्ग के लोग खास कर पिछड़ी व्यवसायी वर्ग आशा भरी निगाहों से राजद को देखती है और उसी का परिणाम है एक एक लोग राजद का सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के लोग बीजेपी का तोता बने हुए है.

मौके पर अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महानंद बिभू, छात्र (student) राजद जिला अध्यक्ष बजरंग बिहारी, पिंटू यादव,फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख हबीब खान, सरपंच मोहम्मद बादल आदि दर्जनों राजद के कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.