परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों का स्वागत, आसान पेपर से चेहरे दमके

परीक्षा

-10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

अहमदाबाद (Ahmedabad), 14 मार्च . राज्य में मंगलवार (Tuesday) से गुजरात (Gujarat) माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की परीक्षा 33 जिलों के 958 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई. कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 10 बजे हुई, पहला पेपर भाषा का था. वहीं, कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू हुई. विज्ञान प्रवाह में पहला पेपर भौतिकी का हुआ. राज्य भर में कुल 16 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं. वहीं पिछले साल करीब 14 लाख विद्यार्थी परीक्षा में रजिस्टर्ड हुए थे.

अहमदाबाद (Ahmedabad) में सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू हुई. इससे पूर्व सुबह 9 बजे से परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों और अभिभावकों का पहुंचना जारी रहा. 9.30 बजे से विद्यार्थियों के हॉल टिकट जांचने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया. पहला दिन होने के कारण अहमदाबाद (Ahmedabad) के कलक्टर और जिला शिक्षाधिकारी भी परीक्षा केन्द्र पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों का स्वागत किया. सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी केन्द्रों पर धारा 144 लागू की गई है. परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाने पर रोक है.

कक्षा 10 की परीक्षा शांतिपूर्ण और खुशनुमा माहौल में हुई. भाषा का पेपर होने से गुजरात (Gujarat)ी माध्यम के विद्यार्थियों का गुजरात (Gujarat)ी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों का अंग्रेजी का पेपर हुआ. पेपर सरल आने से विद्यार्थियों के चेहरे खिले रहे. विद्यार्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र टेक्स्ट बुक और सिलेबस के अंदर से थे.

विद्यार्थियों की परीक्षा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर इलाज की पूरी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. इसके तहत 56 मेडिकल टीम भी तैनात किए गए हैं. संवेदनशील सेंटर पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किया गया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 29 मार्च को पूरी होगी.

/ बिनोद पांडेय