सरोवर नगरी में बदला मौसम का मिजाज, हुई हल्की बारिश


सरोवर नगरी में बदला मौसम का मिजाज, हुई हल्की बारिश

नैनीताल, 09 मार्च . मौसम विभाग द्वारा जतायी गई संभावना को सही साबित करते हुए गुरुवार (Thursday) को सरोवर नगरी में मौसम का मिजाज बदल गया. नगर में अपराह्न करीब ढाई बजे से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है.

इससे पहले भी रात्रि में नगर में हल्द्वानी बारिश हुई थी और सुबह से नगर के आसमान में बादलों की मौजूदगी के साथ सूर्यदेव अपनी पूरी शक्ति धूप के रूप में नहीं दिखा पाए और शीतलहर चलने के साथ मौसम सर्द रहा. नगर में आगे भी हल्की बारिश की संभावना लग रही है.

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष नगर की सबसे ऊंची नैना पीक चोटी को छोड़कर शेष कहीं भी में हिमपात नहीं हुआ है. यही नहीं आसपास के क्षेत्रों में शीतकालीन वर्षा भी कमोबेश नहीं हुई है. ऐसे में हल्की बारिश को भी सकारात्मक एवं आशातीत तौर पर देखा जा रहा है.

/डॉ. नवीन जोशी