मौसम बदला : राजस्थान में कल से बारिश के आसार

नई दिल्ली . देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है. देश के कई इलाकों में गर्मी पड़ रही है तो कई राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना है.

राजस्थान में 13 -14 मार्च को बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 12-13 मार्च, उत्तराखंड व हिमाचल में 13-15 मार्च को बारिश हो सकती है. वहीं 13 -15 मार्च के दौरान मध्य प्रदेश व 14-15 मार्च को गुजरात, छग में तेज हवाएं चल सकती हैं.

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक बारिश और आंधी, तूफान आ सकता है. दक्षिण, मध्य और पूर्वी भारत में 15-17 मार्च के दौरान बारिश की संभावना है. वहीं 24 घंटे के दौरान सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा में पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गुजरात के अन्य इलाकों, विदर्भ, केरल, पश्चिमी राजस्थान, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छततीसगढ़, ओडिशा में तापमान 35-37 डिग्री के बीच दर्ज किया. सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण में हीटवेव की स्थिति रही.

Check Also

दीपको से जगमगाया परकोटा गणेश: भगवान गणेश की हुई विशेष पूजा अर्चना

जयपुर (jaipur), 29 मार्च . नवरात्र महाअष्टमी के उपलक्ष में चांदपोल परकोटा (kota) गणेश मंदिर …