


-अपनी परंपराओं के प्रति युवा पीढ़ी के जागरूक करने की जरूरत: हेमेंद्र
गाजियाबाद (Ghaziabad) ,12 मार्च . विश्व संवाद केंद्र हरनंदी महानगर (गाजियाबाद (Ghaziabad) विभाग) ने रविवार (Sunday) को होली एवं प्रतिप्रदा के अवसर पर इंदिरापुरम में अहिंसाखण्ड-2 स्थिति आशियाना उपवन के क्लब हाउस में पत्रकार मिलन आयोजित किया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ महानगर संघचालक प्रदीप, सुदर्शन भाग संघचालक ऋषभ, गाजियाबाद (Ghaziabad) विभाग कार्यवाह देवेन्द्र व न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार रामानुज ने दीप प्रज्वलन के पश्चात कवि ताराचंद द्वारा गणेश वंदना से किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रान्त सामाजिक सद्भाव प्रमुख हेमेन्द्र ने होली उत्सव के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि होली रंगों, सद्भावना एवं समरसता का त्योहार है. जो समाज को जोड़ता है. उन्होंने अपनी परंपराओं के प्रति युवा पीढ़ी के जागरूक करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमें पश्चिम के विकासवादी मॉडल की मानसिकता को बदलकर अपने जीवन में भारतीयता को अपनाने की जरूरत है.
इस कार्यक्रम में ओजस्वी कवियों रविप्रकाश शर्मा, हरीश चंद्र शर्मा, दिलीप चौरसिया एवं शिवकुमार द्वारा गीतों व कविताओं की एक-से-बढ़कर-एक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.
इस अवसर पर कार्यक्रम में डीडी न्यूज़ के ए अशोक श्रीवास्तव, प्रसार भारती से स्मिता मिश्रा, टाइम्स नाउ डिजिटल से प्रशान्त श्रीवास्तव, पुनीत पुष्कर न्यूज़ नेशन, एबीपी न्यूज़ से अभिषेक उपाध्याय, संसद टीवी से मनोज, दैनिक जागरण अवनीश जी, दैनिक करंट क्राइम से गौरव, भारत 24 न्यूज़ चैनल से प्रसून शुक्ला, न्यूज 18 से यतेंद्र, न्यूज़ 24 से नीलम, आज तक से राम किंकर सिंह, आ गाजियाबाद (Ghaziabad) पत्रकारिता विभाग प्रमुख डॉ अनिल निगम, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र से राजीव रंजन सहित लगभग 90 जाने-माने पत्रकार एवं पत्रकारिता से जुड़े तमाम लोग सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रान्त सह-प्रचार प्रमुख डॉक्टर (doctor) अनिल, हरनंदी महानगर कार्यवाह आशीष, व प्रचारक ललित सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे.
/फरमान अली