

बेगूसराय (begusarai) , 12 मार्च . विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां द्वारा रविवार (Sunday) को विप्लवी मेधा चयन प्रतियोगिता 2023 छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए मटिहानी प्रखंड के दस विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया, जहां दो हजार से अधिक बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए.
मेधा चयन प्रतियोगिता के संयोजक अवनीश राजन एवं सहायक संयोजक मनोरंजन विप्लवी ने बताया कि 2017 में समान शिक्षा के लिए आंदोलनरत देश के शिखर पुरूष प्रो. अनिल सदगोपाल और कॉ. वसी अहमद के नेतृत्व में विप्लवी पुस्तकालय पर समान शिक्षा का प्रांतीय सम्मेलन हुआ था. तब से विप्लवी पुस्तकालय समान शिक्षा को लागू करवाने और सरकारी विद्यालयों के बच्चों के प्रोत्साहन के लिए प्रमुखता से प्रतिबद्ध है.
इसी कड़ी में विप्लवी मेधा चयन प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है. परीक्षा में 66 वीक्षक ने अपना योगदान दिया तथा प्रभात कुमार (नामांकन प्रभारी, नवोदय विद्यालय) एवं अन्य आठ शिक्षकों की टीम के द्वारा सभी संकुल केंद्र का निरीक्षण किया गया.