विंध्यधाम : जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर परखी नवरात्र मेला की तैयारी

मीरजापुर : विंध्य कारीडोर का निरीक्षण करती जिलाधिकारी दिव्या मित्तल
मीरजापुर : विंध्य कारीडोर का निरीक्षण करती जिलाधिकारी दिव्या मित्तल
मीरजापुर : विंध्य कारीडोर का निरीक्षण करती जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

समतलीकरण, सफाई व गंगा घाटों पर व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश

जालीदार बैरिकेडिंग से घिरेगी अंडरग्राउंड पानी टंकी, खतरे की आशंका होगी दूर

निर्माणाधीन विंध्य कारिडोर के कार्यदायी संस्था को जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

मीरजापुर, 13 मार्च . चैत्र नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. इसके लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोक दी है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार (Monday) को विंध्यधाम का निरीक्षण कर नवरात्र मेला की तैयारियां परखी और निर्माणाधीन विंध्य कारिडोर के कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में नवरात्र से पहले तैयारी पूर्ण कर ली जाए.

दरअसल, गत 10 मार्च को विंध्यधाम आए मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि चैत्र नवरात्र मेला में विश्व भर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. ऐसे में मातृशक्ति जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नवरात्र मेला व्यवस्था की कमान संभालेंगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत मेला तैयारी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने समतलीकरण, सफाई व गंगा घाटों पर व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया.

आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी धाम में 22 मार्च से नवरात्र मेला शुरू होगा. विंध्यवासिनी मंदिर के पास दो लाख लीटर का अंडरग्राउंड पानी टंकी का निर्माण चल रहा है. ऐसे में खतरे की आशंका बनी हुई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मंगलवार (Tuesday) तक जालीदार बैरिकेडिंग कर व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर विरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता राजकुमार पांडेय, हिरेन पटेल, पीडब्ल्यूडी के जेई प्रवीण चौहान, सीओ नगर परमानंद कुशवाहा आदि थे.

नवरात्र में भी चलेगा निर्माण कार्य, सुविधा का रखेंगे ख्याल

सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि मई तक विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए. ऐसे में नवरात्र में भी कार्य चलेगा, ताकि ससमय विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके. हालांकि निर्माण कार्य के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा.

/गिरजा शंकर