जालोर. जयपुर Jaipur कमिश्नरेट के सांगानेर थाने के मोस्ट वांटेड व लॉरेंस ग्रुप के गुर्गे युद्धवीर सहित तीन बदमाशों को रविवार को जालोर में पकड़ा गया. जयपुर Jaipur में एक रसूखदार को रंगदारी के लिए धमकी देने के मामले में लॉरेंस के गुर्गे रोहित गोदारा के जरिए युद्धवीर सिंह का नाम सामने आया था. तभी से जयपुर Jaipur पुलिस युद्धवीर की तलाश में जुटी थी.
कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने युद्धवीर की पुख्ता सूचना होने पर जालोर की सायला थाना पुलिस को सूचना दी. सायला थाना पुलिस वांटेड को पकडऩे जा रही थी, तभी मूलत: नागौर के इडावा हाल जयपुर Jaipur के वैशाली नगर निवासी वांटेड युद्धवीर सिंह उर्फ हर्षित साथी जोधपुर निवासी उम्मेदसिंह व नागौर के कुचेरा निवासी विरेन्द्रसिंह उर्फ गुड्डू के साथ कार को भगाकर ले जा रहा था.
तभी देता कलां गांव में कार की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालक घायल हो गया. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची सायला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सायला थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लॉरेंस के गुर्गे युद्धवीर सिंह सहित तीनों आरोपियों के संबंध में जयपुर Jaipur कमिश्नरेट पुलिस को सूचना दे दी है.