गाजियाबाद, 27 अक्टूबर . गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार पुलिस टीम ने धोखाधड़ी से नकली सोने की वस्तु को असली बताकर बेचकर रुपये हड़पने वाली दिल्ली की निवासी आरोपी गीता को गिरफ्तार किया है.

26 अक्टूबर को ज्ञान पति मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक अज्ञात महिला ने नकली सोने की माला को असली बताकर 5.50 लाख रुपये ठग लिए हैं. पुलिस ने आरोपी गीता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रकम भी बरामद कर ली है.

पीकेटी/एबीएम