मोक्षधाम में साफ-सफाई और पौधारोपण के साथ विहिप बजरंग दल का सेवा सप्ताह शुरू


मोक्षधाम में साफ-सफाई करते विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी.
मोक्षधाम में साफ-सफाई करते विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी.
मोक्षधाम में साफ-सफाई करते विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी.
मोक्षधाम में साफ-सफाई करते विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी.
मोक्षधाम में साफ-सफाई करते विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी.
मोक्षधाम में साफ-सफाई करते विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी.
मोक्षधाम में साफ-सफाई करते विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी.
मोक्षधाम में साफ-सफाई करते विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी.

-विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल 19 मार्च तक संपूर्ण भारत वर्ष में मनाएगा सेवा सप्ताह

मुरादाबाद (Moradabad) , 12 मार्च . मुरादाबाद (Moradabad) में रविवार (Sunday) को बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद (Moradabad) महानगर के तत्वावधान में 19 मार्च तक चलने वाले सेवा सप्ताह का शुभारंभ हो गया. सेवा सप्ताह के प्रथम दिन मुरादाबाद (Moradabad) महानगर के मोक्षधामों (मुक्तिस्थल) में साफ-सफाई के साथ-साथ पौधारोपण किया गया.

महानगर कार्याध्यक्ष विशाल द्रविड़ ने बताया कि रविवार (Sunday) को मुरादाबाद (Moradabad) के लालबाग मोक्षधाम, गुलाब बाड़ी स्थित मोक्षधाम, कटघर स्थित मोक्ष धाम, सीएल गुप्ता स्थित मोक्षधाम लोको स्थित मोक्षधाम, रतनपुर कला स्थित मोक्षधाम की सफाई व्यवस्था के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम किया. महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत 16 मार्च को मुरादाबाद (Moradabad) महानगर के मठ मंदिरों में सफाई व्यवस्था का कार्यक्रम किया जाएगा.

इस अवसर पर महानगर कार्याध्यक्ष विशाल द्रविड़ व महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता के अलावा प्रांत सहसंयोजक गौरव भटनागर, महानागर कोषाध्यक्ष योगेश त्यागी, महानगर संयोजक अभिनव भटनागर, अश्वनी ठाकुर, दिनेश प्रजापति, अक्षत महरोत्रा, अश्वनी सूद, शुभम देशभक्त, राजीव ठाकुर, राहुल, प्रमोद, सुधांशु, आदित्य, प्रकाश, शक्ति, सौरभ, ओमपाल, सुमित, मनोज, सोनू, संगीत, ललित, बन्टी, नवदीप, अनिल, अश्वनी, शिवा, नितिन, आकाश, अमित, विशाल, रोहित, आयुष, विक्की, विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद (Moradabad) धर्म प्रसार के विभाग प्रमुख व पालक अधिकारी प्रचार विभाग मुरादाबाद (Moradabad) विभाग गौरव कश्यप आदि उपस्थित रहे.