हिंदू समाज को जागृत करने के लिए घर-घर जाएगा विहिप और बजरंग दल: अविनाश गुप्ता


विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता.
विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता.
विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता.

-आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में बोले विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता

-22 मार्च से 30 मार्च तक राम उत्सव और हिंदू नव वर्ष के कार्यक्रम महानगर के 17 प्रखंडों में किए जाएंगे आयोजित

मुरादाबाद (Moradabad) , 11 मार्च . विश्व हिंदू परिषद द्वारा शनिवार (Saturday) शाम को कटघर स्थित कार्यालय वीर शाह हजारी पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विहिप के महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता ने बताया कि 22 मार्च से 30 मार्च तक राम उत्सव और हिंदू नव वर्ष के कार्यक्रम महानगर के 17 प्रखंडों में किए जाएंगे और यह बताया जाएगा की नव वर्ष चैत्र शुल्क प्रतिपदा मैं शुरू होता है ना कि एक जनवरी से और महानगर के बाजारों में भगवा ध्वज वितरण करके हिंदू समाज को जागृत किया जाएगा और एकता का संदेश दिया जाएगा.

अविनाश गुप्ता ने आगे बताया कि ने 12 मार्च से 19 मार्च तक बजरंग दल के सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलेंगे. जिसमें श्मशान और मठ मंदिरों का सौंदर्यकरण और साफ सफाई की जाएगी. हर बार की भांति इस बार भी 2 अप्रैल को राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में महानगर के अंदर भगवा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें बजरंग दल के केंद्रीय पदाधिकारी का मार्गदर्शन मिलेगा. मेरा सभी युवा तरुणाई से आग्रह है कि बजरंग दल से जुड़े और राष्ट्र को सशक्त बनाएं, मजबूत बनाएं. साथी ही साथ हर प्रखंड के अंदर बलोपासना केंद्र चलाया जाएगा जिससे युवाओं का शारीरिक विकास हो.