
रांची, 14 मार्च . शक्ति की उपासना के चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है. 22 मार्च से नवरात्र शुरू हो जाएगा और 30 मार्च को महागौरी की पूजा के साथ समापन होगा. इसी दिन रामनवमी मनाई जाएगी. 27 मार्च को चैती छठ भी है. इस बार नवरात्र के दौरान बेहद शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. नवरात्रि के इस पर्व के दौरान नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष यानी नव संवत्सर की शुरुआत भी होती है. पंडित मनोज पाठक ने मंगलवार (Tuesday) को बताया इस बार नवरात्र पूरे नौ दिनों के हैं. इस दौरान 23, 27 और 30 मार्च को सर्वार्थ सिद्धि योग और 24, 26 और 29 मार्च को रवि योग बन रहा है. इसी तरह 27 और 30 मार्च को अमृत सिद्धि योग और 30 मार्च को ही गुरु पुष्य योग बन रहा है. ग्रहों का यह महासंयोग मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला होगा. 30 मार्च को श्रीराम जन्मोत्सव की पूजा के लिए सुबह 11.17 से दोपहर 1.46 बजे तक शुभ मुहूर्त है.
उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 22 मार्च को बुधवार (Wednesday) है. बुधवार (Wednesday) पर मां का आगमन नौका पर होगा. वहीं, देवी दुर्गा का विसर्जन 31 मार्च को होगा. इस दिन शुक्रवार (Friday) होने से मां डोली पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी.
उन्होंने बताया कि 25 मार्च को चैती छठ का नहाय-खाय होगा. 26 मार्च पंचमी व्रत, चैती छठ का खरना होगा. 27 मार्च को सूर्य षष्ठी व्रत और अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य, भगवती दुर्गा बिल्वाभिमंत्रण होगा. 28 मार्च को चैती छठ में उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्यदान और पारण होगा.
/ विकास