
उदयपुर (Udaipur). मावली सालेरा खुर्द स्थित समिधा संस्थान द्वारा संचालित समिधा बाल गृह में मकर संक्रान्ति के पर्व पर अनाथ बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए जिसमें छह वर्ष से दस वर्ष के बच्चो ने सितोलिया खेल में भाग लिया. दस वर्ष से 18 वर्ष के बच्चो ने कब्बड़ी , खो खो खेल में भाग लिया ओर साथ ही नेत्रहीन बच्चो ने क्रिकेट खेल कर अपने हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन किया. विशेष रूप से बच्चो ने पतंगबाजी का भी खूब आनंद लिया.