वाराणसी: कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने रामनगर थाने में पत्रक सौंपा

 कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी (Varanasi) , 09 मार्च . कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार (Thursday) को रामनगर थाने में एक पत्रक सौंपा. पत्रक के जरिये गंगा पार बसाये गये टेंट सिटी के अंदर की सोशल मीडिया (Media) में वायरल कुछ तस्वीरों को लेकर आपत्ति जताने के साथ जांच की मांग की गई.

पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मीडिया (Media) कमियों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले दिनों टेंट सिटी में बार बालाओं का डांस, शराब पीने, शराब की बोतलों और खाली केन की तस्वीरें सोशल मीडिया (Media) के जरिये सामने आई थी. आस्था के केन्द्र गंगा के रेती में इस कुकृत्य को लेकर थाने में पत्रक सौंपा गया. उन्होंने कहा कि अध्यात्म, तीर्थ, आस्था, संस्कृति के शहर काशी में मां गंगा के पावन तट पर टेंट सिटी के नाम पर अय्याशी का अड्डा खोलना अशोभनीय और निंदनीय कृत्य है.

महानगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा काशी की संस्कृति को नष्ट कर रही है. टेंट सिटी में बीते सोमवार (Monday) को एक सीमेंट कम्पनी के बैनर तले अश्लीलता की हद पार की गई. अश्लील गाने पर विदेशी डांसरों द्वारा डांस कराना, शराब की बोतलें मिलना.. इस प्रकार का कुकृत्य काशी की मर्यादा पर कलंक है. भाजपा शासन-प्रशासन से हम मांग करते हैं कि इस प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाए.

प्रतिनिधि मंडल में राजेन्द्र गुप्ता, शमसाद पप्पू, विकास कौण्डिल्य, रोहित दुबे, चंचल शर्मा, ओमशंकर शुक्ला, परवेज खान, किशन यादव, रामजी गुप्ता, मो. उजैर आदि शामिल रहे.

/श्रीधर