वसंत के आगमन के साथ एक बार फिर जापान का सबसे सुंदर प्राकृतिक अजूबा ‘बेबी ब्लू आइज’ या ‘ब्लू निमोफिला’ फूलों की घाटी पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है. हर साल इबाराकी प्रिफेक्चर के हिताची सीसाइड पार्क में पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए ‘निमोफिला हारमनी’ इवेंट का आयोजन भी किया जाता है.
करीब 350 हेक्टेयर में फैले इस पार्क के लैंडस्केप में जंगल, घाटी और बाग सभी शामिल हैं. नीले फूलों का जादू देखने के साथ-साथ पर्यटक इस पार्क में साइक्लिंग भी कर सकते हैं तो पिकनिक भी मना सकते हैं.
दरअसल, ‘बेबी ब्लू आइज’ या ‘ब्लू निमोफिला’ बॉरिज फैमिली के पुष्प पादप की एक प्रजाति है. इस फैमिली में फूलों की 2700 से अधिक प्रजातियां हैं. इनमें कुछ प्रजाति बेल की, तो कुछ पेड़ की और कुछ परजीवी भी हो सकती हैं. इसके अलावा इस फैमिली के कुछ फूल साल में एक बार खिलने वाले तो कुछ सदाबहार भी होते हैं. निमोफिला की सभी प्रजातियां के फूल सिर्फ वसंत ऋतु में ही खिलते हैं.