वडोदरा : 29.20 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

वडोदरा (Vadodara): 29.20 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

अहमदाबाद (Ahmedabad)/वडोदरा, 9 मार्च . वडोदरा (Vadodara)विशेष कार्य दल (एसओजी) ने 29.20 लाख रुपए के 292 ग्राम मेफेड्रॉन ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपित को फरार घोषित किया गया है. पकड़े गए दो आरोपितों में एक मुंबई (Mumbai) निवासी बताया गया है, जो ड्रग्स की आपूर्ति करने यहां आया था. वहीं दूसरा आरोपित वडोदरा (Vadodara)का है, जो ड्रग्स की खेप लेने वाला था.

जानकारी के अनुसार वडोदरा (Vadodara)एसओजी ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के तांदलजा इलाके में असफा अपार्टमेंट के बी-टावर स्थित फ्लैट नंबर 304 में छापेमारी. इस दौरान इमरान खान उर्फ चिकनदाना पठाण (नवाबवाडा रावपुरा निवासी) और मुंबई (Mumbai) के थाणे निवासी सलीम इम्तियाज को पकड़ा. जबकि फ्लैट की तलाशी के दौरान 292 ग्राम ड्रग्स बरामद किये.

इसके अलावा इमरान के पास से 40 हजार रुपए नकद, एक दो पहिया वाहन और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया. दूसरे आरोपित मुंबई (Mumbai) के ठाणे (Thane) निवासी सलीम शेख के पास से 60 हजार रुपए नकद, कार और मोबाइल फोन कब्जा में लिया गया. इन दोनों से पूछताछ में पता चला कि इनके साथ ड्रग्स की खरीद-बिक्री से जुड़े एक अन्य आरोपित भी शामिल है. पुलिस (Police) ने आरोपित को फरार घोषित कर उसकी खोज कर रही है.

वडोदरा (Vadodara)एसओजी पीआई सीबी टंडेल ने गुरुवार (Thursday) को बताया कि मुंबई (Mumbai) का आरोपित सलीम शेख पिछले डेढ महीन से मुंबई (Mumbai) से ड्रग्स लेकर वडोदरा (Vadodara)आता था. ड्रग्स इमरान को सप्लाई करता था. इमरान उसे छोटी पुड़िया बनाकर खुदरा बेचता था. पुलिस (Police) के अनुसार आरोपितों ने ड्रग्स की खेप बेचने के लिए बड़ा नेटवर्क तैयार किया था. दोनों आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.

/ बिनोद पांडेय