ESAF Small Finance Bank के सेल्स डिपार्टमेंट में वैकेंसी, फ्रेशर और एक्सपीरियंस्ड दोनों करें अप्लाय, मल्टिपल जॉब लोकेशन

देश के पांचवें सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सेल्स ऑफिसर और सेल्स ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए फ्रेशर और एक्सपीरियंस्ड, दोनों केंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एप्लीकेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बिना किसी बैकलॉग के ग्रेजुएट (फुल टाइम डिग्री) होना चाहिए.

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास मोबिलिटी लोन संभालने का 1 से 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेल्स ऑफिसर की सलाना सैलरी 1.5 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपए से तक हो सकती है.

इंडस्ट्री :

  • ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कम्पनी (Non Banking Financial Company) के तहत आती है.

एंप्लॉयमेंट टाइप :

  • यह फुल टाइम और पर्मानेंट जॉब है.

जरूरी स्किल :

  • बैंकिंग का नॉलेज.
  • ब्रांच बैंकिंग की समझ.
  • मार्केटिंग और सेल्स स्किल भी होना चाहिए.
  • केंडिडेट के पास टू व्हीलर होना चाहिए.

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • ऑपरेशनल एरिया में आने वाले होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) के लिए कस्टमर खोजना.
  • बिजनेस के लिए बैंक के विभिन्न चैनलों को मैनेज करना.
  • कस्टमर प्रोफाइल, KYC डॉक्युमेंट्स और प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स की जानकारी एकत्र करना.
  • ग्राहकों की उधार पात्रता (साख) का शुरुआती आकलन करना.
  • फील्ड वर्क करना होगा ऐसे में आपको हर दिन बड़े पैमाने पर यात्रा करने की जरूरत होगी.
  • डिस्बर्समेंट (अदायगी) के बाद कस्टमर रिलेशन को मैनेज करना.
  • इसके अलावा ब्रांच की सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाना और नए कस्टमर्स को जोड़ना.

जॉब लोकेशन :

  • इसकी वैकेंसी विभिन्न राज्यों में है, जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और ओडिशा शामिल है.

एप्लीकेशन करने का डायरेक्ट लिंक:

  • आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लिकेशन कर सकते हैं.

Apply Now