















मोतिहारी,14 मार्च .नगर भवन में उर्दू निदेशालय के तत्वावधान में मंगलवार (Tuesday) जिला उर्दू भाषा कोषांग के द्धारा उर्दू भाषी छात्र (student) प्रोत्साहन पुरस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कोषांग प्रभारी सादिक अख्तर ने दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए मैट्रिक,इंटरमीडिएट एवं स्नातक के उर्दू भाषी छात्र (student) छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्र (student) व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का मंच का संचालन मोतिहारी प्रखंड के उर्दू अनुवादक गुलाम रब्बानी साहब ने की मैट्रिक स्तर के प्रतियोगिता के प्रथम स्थान लाने वालों में सनोबर अंजुम, द्वितीय स्थान में शहनवाज, अनिसुर रहमान, दरख्सा परवीन, तृतीय स्थान लाने वालों में अब्दुल्ला, मोहम्मद शाहिद रजा, इसमत फातमा, मुदस्सीर अजीम का नाम शामिल है.
इंटर स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वालों में सैफुर रहमान, द्वितीय स्थान में सदफ अंजुम, अरबाज आलम, मुसर्रत फिरदौह, तृतीय स्थान लाने वालों में मो0 आकिल, सदफ रजी, अरशद आलम, तुबा नाज का नाम शामिल है.वही स्नातक के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वालों में रफअत प्रवीण, द्वितीय स्थान में अब्दुल मलिक, आफताब आलम, निकहत जहां, तृतीय स्थान लाने वालों में ओमामा तब्बसुम, कफील अहमद आजाद, जैनब शाहीन, गुफरान शाहीन का नाम शामिल है. मौके पर प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग ने कहा कि उर्दू भाषा को बढ़ावा देने की जरूरत है उर्दू भाषा को बढ़ावा देने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में इन्तजारुल हक, वोजैर अंजुम, तफजील अहमद, अजहर हुसैन अंसारी, शफी अहमद ने सभी प्रतिभागियो का निष्कर्ष निकाला गया.इस अवसर पर अंजुमन तरक्की -ए- उर्दू पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष तनवीर अहमद खान, उर्दू भाषा कोषांग के उर्दू अनुवादक कमाल अहमद, मोतिहारी प्रखंड के उर्दू अनुवादक गुलाम रब्बानी साहब, सदर अनुमंडल के उर्दू अनुवादक गुलशन आरा सहित कार्यालय के कर्मी एवं जिले से आये गणमान्य नागरिक एवं छात्र (student) व छात्रा उपस्थित थे.