
बेटी के विवाह के पश्चात गंगा स्नान करने पहुंचे हरिद्वार (Haridwar)
हरिद्वार (Haridwar) , 12 मार्च . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) ब्रिजेश पाठक रविवार (Sunday) को निजी कार्यक्रम के तहत हरिद्वार (Haridwar) पहुंचे जहां उन्होंने परिवार में विवाह के बाद गंगा स्नान की परंपरा का निर्वाह करते हुए सबसे पहले गंगा स्नान किया. तत्पश्चात उन्होंने अपने पारिवारिक मित्र वैद्य एम.आर. शर्मा से मुलाकात की. शाम को पाठक दक्षिण काली मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया.
उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) बृजेश पाठक ने राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि वे हरिद्वार (Haridwar) में गंगा स्नान करने के साथ अपने पुराने मित्रों से मुलाकात करने आये हैं. अतीक अहमद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार पूरे घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए हैं. हमारी सरकार की प्रतिबद्धता अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने की है. हम एक भी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे, माफिया व अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले किसके लिए हम प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अपराधी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिले इस हेतु हम लगातार पैरवी भी कर रहे हैं.
/रजनीकांत