लोस चुनाव की तैयारियों को लेकर फतेहाबाद में प्रवास करेंगे केन्द्रीय मंत्री: सांसद नायब सैनी

लोस चुनाव की तैयारियों को लेकर फतेहाबाद में प्रवास करेंगे केन्द्रीय मंत्री: सांसद (Member of parliament) नायब सैनी

फतेहाबाद में भाजपा लोकसभा (Lok Sabha) प्रवास योजना के पदाधिकारियों की बैठक

फतेहाबाद, 12 मार्च . जिला कार्यालय में भाजपा लोकसभा (Lok Sabha) प्रवास योजना के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कुरुक्षेत्र के सांसद (Member of parliament) नायब सैनी ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए नायब सैनी ने कहा कि मिशन 2024 के लोकसभा (Lok Sabha) चुनावों की तैयारियों को लेकर इसी महीने में केन्द्रीय मंत्री द्वारा फतेहाबाद में 2 से 3 दिन का प्रवास किया जाएगा. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री द्वारा चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभांवित नागरिकों से भी चर्चा करेंगे. सांसद (Member of parliament) नायब सैनी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि 2024 में लोकसभा (Lok Sabha) की जीत को सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं. 15 मार्च तक अपने अपने बूथ, शक्ति केन्द्रों व पन्ना प्रमुखों की समितियों को मजबूत बनाने का काम करें. इसके बाद बैठक आयोजित कर इनकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने आह्वान किया कि लोकसभा (Lok Sabha) की कोर कमेटी की टीम महीने में एक बार बैठक आयोजित कर चुनावी दृष्टिकोण से समीक्षा व आंकलन करे.

बैठक में सांसद (Member of parliament) सुनीता दुग्गल, लोकसभा (Lok Sabha) प्रवास योजना के प्रभारी श्रीनिवास गोयल, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, फतेहाबाद के विधायक दूड़ाराम, भाजपा के जिला प्रभारी जगदीश चोपड़ा, हरियाणा (Haryana) सरकार के एससी आयोग के चेयरमैन प्रो. रविन्द्र बलियाला, लोकसभा (Lok Sabha) प्रवास योजना के प्रदेश सह संयोजक गौतम सरदाना, योजना के संयोजक प्रवीण जोड़ा, प्रदेश सचिव सुरेन्द्र आर्य व सरोज सिहाग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण मिड्ढ़ा, वेद जांगड़ा व राजपाल बैनीवाल, जिला विस्तारक रमेश छिरंग, कृष्ण गढ़वाल, सहित सभी मंडल अध्यक्ष व फतेहाबाद, सिरसा व नरवाना के विशेष पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

/अर्जुन