
दंतेवाड़ा, 13 मार्च . जिले में लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते नगर के आम चौक-चौराहों पर ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिस (Police) कर्मचारियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए पुलिस (Police) अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सोमवार (Monday) को जिला पुलिस (Police) कार्यालय में जवानों को कॉटन वर्दी, जूता और ठंडा पानी पीने हेतु वाटर बॉटल प्रदाय किया गया, जो जवानों को गर्मी से बचने में सहायक होंगे. पुलिस (Police) अधीक्षक ने यातायात के जवानों को बधाई देते हुये उन्हें पूरे उत्साह के साथ ड्यूटी करने तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु सजगता से ड्यूटी करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस (Police) अधीक्षक आर के बर्मन, उप पुलिस (Police) अधीक्षक (यातायात) कृष्ण कुमार चंद्राकर व पुलिस (Police) कार्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित थे.
/राकेश पांडे