एसएमएस अस्पताल के इलाज से नाखुश सांसद डॉ किरोड़ीलाल बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना

एसएमएस अस्पताल के इलाज से नाखुश सांसद (Member of parliament) डॉ किरोड़ीलाल बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना

जयपुर (jaipur), 14 मार्च . सवाई मानसिंह अस्पताल के इलाज से नाखुश भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद (Member of parliament) डॉ किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार (Tuesday) को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गए है.

दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया (Media) से बातचीत में डॉ किरोड़ी मीणा ने खुद के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं है और काफी समय से वह किसी हायर सेंटर भेजने की मांग कर रहा हूं. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा की आप लिख के दे दो, तो मैने मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन को लिख के दे दिया कि मेरी तबीयत बिगड़ती जा रही है और मेरे बाएं हाथ ओर बाएं पैर में कमजोरी बढ़ती जा रही है. मुझे लगातार चक्कर आ रहे है और साथ ही घबराहट बहुत ज्यादा है. हालत मेरी बिगड़ सकती है, इसलिए वह अपना जीवन बचाने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल छोड़ कर जा रहा हूं. मेरी इच्छा से दिल्ली जा रहा हूं. वह मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस तरीके का व्यवहार उनके इलाज में कर रहे हो, उस तरीके का व्यवहार किसी गरीब के साथ मत करना. उनकी अंतिम सांस तक यह आंदोलन चलेगा.