साढ़े चार लाख आशार्थियों को अब तक बेरोजगारी भत्ता- उद्यमिता राज्य मंत्री

साढ़े चार लाख आशार्थियों को अब तक बेरोजगारी भत्ता- उद्यमिता राज्य मंत्री

जयपुर (jaipur), 14 मार्च . राज्य में अब तक साढ़े चार लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है. कौशल नियोजन एव उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार (Tuesday) को विधानसभा में कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने में कुल 37 हजार प्रकरण शेष है जिनकी जांच करवाई जा रही है तथा अपूर्ण आवेदन लौटा दिए गए है. अशोक प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे

इससे पहले अशोक चांदना ने विधायक जोगेश्वर गर्ग के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा जन घोषणा बिन्दु संख्या 10.1 के द्वारा 3500 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की घोषणा की थी. जिसकी अनुपालना में 1 फरवरी 2019 से सम्पूर्ण राज्य में मुख्यमंत्री (Chief Minister) युवा सम्बल योजना प्रारम्भ की गई. उन्होंने बताया कि जिसके तहत स्नातक योग्यताधारी पुरुष आशार्थियों को 3 हजार रुपये तथा महिला, विशेष योग्यजन व ट्रांसजेण्डर आशार्थियों को 3 हजार 500 रुपये प्रतिमाह भत्ता राशि वितरित की गई है.

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 56 में इस योजना को बेहतर बनाते हुये एम्पलॉयएबल बनाने की दृष्टि से पात्रा बेरोजगार युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण दिलवाकर विभिन्न विभागों में 4 घंटे प्रतिदिन इंटर्नशिप करवाये जाने एवं देय बेरोजगारी भत्ते को एक हजार रुपये बढ़ाये जाने की घोषणा की गई, जिसके अनुसार वर्तमान में भत्ता दिया जा रहा है.