
वाराणसी (Varanasi) , 14 मार्च . राजातालाब कस्बा के समीप स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार (Tuesday) को तेज रफ्तार अनियंत्रित सवारियों से भरी ऑटो सामने जा रहे ट्रक से टकरा गईं. हादसे में ऑटो में सवार 6 यात्री घायल हो गये. यह देख ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस (Police) ने घायल यात्रियों (Passengers) को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया. सभी यात्री ऑटो से शहर में आ रहे थे. घायल यात्रियों (Passengers) में प्रयागराज (Prayagraj)हड़िया निवासी शंकर (50), मिथिलेश देवी (47) पत्नी शंकर, भदोही (Bhadohi) सुरियावां निवासी सुनीता देवी (36), प्रयागराज (Prayagraj)मरदापुर निवासी राधेश्याम (38), चुनरी देवी (60) और गंगा (35) हैं. घायलों ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही ऑटो का ब्रेक फेल हो गया था. इसके कारण अनियंत्रित ऑटो सामने जा रहे ट्रक के पीछे टकरा गई.
/श्रीधर