प्रयागराज . राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल एक और आरोपी को प्रयागराज पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मार गिराया.
पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने भोर लालपुर क्षेत्र में घेराबंदी की और वहां छिपे बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिये ललकारा मगर पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर भागने का प्रयास किया.
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि कुछ अन्य अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग निकलने में सफल रहे. इस घटना में सुरेन्द्र सिंह नामक सिपाही भी बदमाशों की गोलीबारी में घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायलों को स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बदमाश मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृत बदमाश की पहचान विजय चौधरी उर्फ उस्मान के रूप में की गयी है.
