
-पिछले 24 घंटे में ताबड़तोड़ हमले के जवाब में 221सैनिक मारे
कीव (यूक्रेन), 12 मार्च । यूक्रेन के पूर्वी शहर बखमुट में रूस ने पिछले 24 घंटे में 16 हमले किए। इस दौरान यूक्रेन की सेना ने रूस के 221 सैनिकों को मार गिराया। यूक्रेन के पूर्वी हिस्से के सेना के प्रवक्ता सेरि चेरेवेट ने राष्ट्रीय संसद के टेलीविजन चैनल को शनिवार को यह जानकारी दी।
सैन्य प्रवक्ता सेरि चेरेवेट ने दावा किया है कि यूक्रेन की सेना की बखमुट में हमलों के दौरान रूस के सैनिकों से 23 बार झड़प हुई। लड़ाई के दौरान दुश्मन देश रूस के 221 सैनिक मारे गए। इसके अलावा 314 सैनिक घायल हो गए।